vivratidarpan.com देवबंद – कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित आई.आई.ए के पूर्व अध्यक्ष विजय गिरधर के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उद्यमियों को केंद्र सरकार द्वारा जी.एस.टी. कटौती करने से हुए फायदों के बारे में बताया। उद्यमियों ने राज्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा
राज्यमंत्री कपिल देव ने कहा कि घटी हुई जी.एस.टी. से व्यापार को नई उर्जा मिलेगी, व्यापार मजबूत होगा व व्यापारी सफलता प्राप्त करेगा। उद्यमियों ने राज्यमंत्री को बर्तन निर्माण उद्योग की जी.एस.टी. से सम्बंधित समस्या से अवगत करते हुए बताया कि तैयार बर्तनों पर जी.एस.टी. 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है लेकिन बर्तनों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले स्क्रेप पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. है। ऐसे में 13 प्रतिशत के टैक्स के अंतर को विभाग से प्राप्त करने की प्रक्रिया बड़ी लम्बी, जटिल व परेशानियों से भरी प्रक्रिया है। इसलिए स्क्रेप पर भी जी.एस.टी. 5 प्रतिशत की जाए। राज्य मंत्री ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी नितीन गुप्ता, दीपक राज सिंघल, विजेश कंसल, पंकज गुप्ता, कुणाल गिरधर,अंकुर कंसल, हेमंत गिरधर, निखिल अग्रवाल, जर्रार बेग, मनमोहन गर्ग,यशराज सिंघल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद
