vivratidarpan.com देहरादून – 20 नवंबर को संस्था द्वारा एक विशेष ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश–विदेश के विविध प्रांतों से जुड़े वरिष्ठ एवं युवा कवि अपनी सृजनशील अभिव्यक्ति प्रस्तुत करेंगे। यह प्रेरणादायी साहित्यिक संध्या सायं 5 बजे आरंभ होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम तिरुवा और विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित शुक्ला उपस्थित रहेंगे! आप अपनी उपस्थिति और काव्य–विभूति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाएँगे। कार्यक्रम पूर्णतः ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, अतः देश–विदेश में कहीं से भी जुड़कर इस सामूहिक साहित्य–उत्सव का आनंद लिया जा सकता है। लिंक आपको समयानुसार उपलब्ध करा दिया जाएगा। आप ऑनलाइन जुड़कर इस सृजन–संध्या की शोभा बढ़ाएँ। आपकी सहभागिता न केवल कवियों का उत्साह बढ़ाएगी, बल्कि साहित्य की इस पावन परंपरा को और भी समृद्ध करेगी। कृपया अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
मुख्य अतिथि – श्याम तिरुवा कवि और शायर (सम्प्रति संयुक्त आयुक्त राज्य कर काशीपुर उत्तराखण्ड)
विशिष्ट अतिथि -अमित शुक्ला ( प्रख्यात शिक्षक,कवि एवं शायर)
1.श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’
2. जी.के. पिपिल
3. कुमार विजय ‘द्रोणी’
4.श्रीमती मणि अग्रवाल ‘ मणिका’
5.श्रीमती भारती मिश्रा
6. डॉ क्षमा कौशिक
7. संगीता वर्मानी साध्या
8. रेखा जोशी।
9. स्वाति ‘मौलश्री’
10. नीरू गुप्ता मोहिनी
11. शोभा पाराशर
12. सिद्धि डोभाल
