Vivratidarpan.com देहरादून – दिनांक 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को अपराह्न 3:00 बजे स्थान: कृष्णा गेस्ट हाउस,ब्लड, बैंक के साथ वाली गली, ओएनजीसी हॉस्पिटल के सामने, देहरादून में ‘जीवन्ती’ देवभूमि साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था तथा राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है —एक “काव्य संध्या”
जिसमे आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति हमें अनुग्रहीत करेगी तथा आयोजन को सार्थकता एवं पूर्णता प्रदान करेगी।
कृपया अपनी सहभागिता की पुष्टि हेतु सूची में अपना नाम अवश्य अंकित करें, ताकि आवश्यक व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से सुनिश्चित की जा सकें।
सादर आमंत्रण एवं सप्रेम वंदन
सहभागी सदस्य —
- श्री अनिल अग्रवाल 2. डॉ. इंदु अग्रवाल 3. श्रीकांत ‘श्री’ 4 महिमा ‘श्री’ 5.डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी 6. श्री जी. के. पिपिल 7.श्री कुमार विजय द्रोणी 8. श्रीमती मणि ‘मणिका’ 9. श्री विजय प्रसाद 10. कविता बिष्ट ‘नेह’ 11. डॉ. भारती मिश्रा 12. श्री विनोद ‘निराश’ 13. श्री एस पी दुबे ” विक्रांत “
