जीवन्ती देवभूमि साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के कार्यक्रम में विधायक माननीय श्रीमती सविता कपूर सहित अनेक साहित्यकारों की रही गरिमामयी उपस्थिति

vivratidarpan.com देहरादून – ‘जीवन्ती देवभूमि साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था’ के तत्वावधान में अखिल भारतीय महिला आश्रम, देहरादून में प्रिय अनमोल तिवारी के जन्म दिवस के विशेष अवसर पर काव्य-संध्या हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ द्वारा वाणी-वंदना से किया गया। संचालन का दायित्व संस्था की संयोजक श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’ ने कुशलतापूर्वक निभाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती सविता कपूर जी (विधायक देहरादून कैंट, उत्तराखंड) की उपस्थिति रहीं, जिन्होंने अपने सम्बोधन में संस्था उनका हृदय से आभार व्यक्त किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. इंदु अग्रवाल जी (संरक्षक), जी.के. पिपिल (उपाध्यक्ष), श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’ (संयोजक एवं सलाहकार), कुमार विजय द्रोणी (संगठन मंत्री) तथा डॉ. भारती मिश्रा (महासचिव) पधारे।
कार्यक्रम में श्रीमती शीतल तिवारी जी के सुपुत्र प्रिय अनमोल का जन्मदिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। संस्था की ओर से भी प्रिय अनमोल को स्नेहाशीष प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आश्रम के विद्यार्थियों के मध्य जन्मदिवस समारोह अत्यंत आनंदमय रहा।
साहित्यकारों की सारगर्भित एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभागार को भावविभोर कर दिया। कहीं हृदय में संवेदना उमड़ी, तो कहीं प्रेरणा और उत्साह की तरंगें गूंज उठीं।
आयोजन में श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ ने “आई आज बहार है, मन में उठी उमंग” प्रस्तुत किया। डॉ. इंदु अग्रवाल ने “जाते-जाते हम मुख पर मीठी मुस्कान छोड़ जाएंगे…” सुनाया। श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’ ने “झूठ के उन्माद पर पहरा लगाया क्यों नहीं, सत्य के अपमान पर अन्तस् जगाया क्यों नहीं” प्रस्तुत किया। जी.के. पिपिल ने “छुपा कारोबार है उसका, अपनी दुआएँ बेचता है” सुनाया। कुमार विजय ‘द्रोणी’ ने “जीवन के इस सफ़र में ख़ुशियाँ लाना ऐ ज़िंदगी! हो सफ़र कितना भी मुश्किल, मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी!” प्रस्तुत किया। डॉ. भारती मिश्रा ने “ए माँ! आज फिर से अपना आँचल लहरा दे” रचना प्रस्तुत की। सभी की सारगर्भित प्रस्तुतियों से सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर ने अपने आशीर्वचन में संस्था के कार्यों की सराहना की तथा साहित्यकारों एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रिय अनमोल को उन्होंने शुभाशीष भी प्रदान किया।
आश्रम के पदाधिकारियों का सहयोग इस अवसर पर भी स्नेहपूर्ण रूप से प्राप्त हुआ। श्रीमती सविता अग्रवाल (प्रधाना) एवं श्रीमती सुषमा अग्रवाल (मंत्राणी) ने सभी का स्नेहपूर्वक स्वागत किया तथा उपस्थित साहित्यानुरागियों की सराहना की।
सहयोग हेतु शिक्षिका श्रीमती नीरू अग्रवाल का आभार। विद्यार्थियों में साक्षी चौहान, ऐश्वर्या, प्रिया, पूजा, आँचल और साक्षी रावत ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर श्रीमती शीतल तिवारी जी ने ‘ध्यान एवं मेडिटेशन’ पर विचार प्रस्तुत किए, जिससे सभी लाभान्वित हुए। श्रीमती अनुष्का पांडे की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही, विद्यार्थियों हेतु खाद्य सामग्री तथा वृद्ध माताओं को वस्त्र भी प्रदान किए गए। वृद्ध माताओं ने विशेष रूप से प्रिय अनमोल को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सभा की अध्यक्ष श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ ने मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती सविता कपूर का आभार व्यक्त किया। और अपने सारगर्भित वक्तव्य में संस्था की गतिविधियों और साहित्यिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को आशीर्वाद और मंगलकामनाएँ दीं।
और सभी के काव्य पाठ की सराहना की।
आयोजन के समापन में संस्था की महासचिव डॉ. भारती मिश्रा ने सभी अतिथियों, साहित्यकारों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
संस्था के पदाधिकारियों, मुख्य अतिथि एवं सम्मानित जनों ने संस्था की महासचिव डॉ. भारती मिश्रा के जीवनसाथी विनोद मिश्रा को भी जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। यह जन्मदिवस विशेष कार्यक्रम उत्सव, साहित्य, संस्कृति और समाजसेवा का सुंदर संगम बनकर प्रस्तुत हुआ।
(अध्यक्ष: श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ महासचिव: डॉ. भारती मिश्रा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *