जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में संयम लोढ़ा होंगे मुख्य अतिथि

vivratidarpan.com शिवगंज(राजस्थान) :- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन दिनांक 26 व 27 सितम्बर 2025 को सुखधाम पोसालिया-शिवगंज में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य अतिथि संयम लोढा, पूर्व विधायक एंव सलाहकार मुख्यमंत्री, अध्यक्ष मोतीराम कोली, विधायक, रेवदर अति विशिष्ठ अतिथि रामनाथ महाराज, खन्दरा मठ, विशिष्ठ अतिथि आनन्द जोशी़, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी सिरोही, वजिंगराम घांची, पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका शिवगंज डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शिवगंज, नरेन्द्र शर्मा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राज. शिक्षक संघ (प्रगतिशील), मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र गहलोत मुख्य महामंत्री, इनामुलहक कुरैशी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित होगा।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिलामंत्री छगनलाल भाटी ने बताया हैं कि अधिवेशन मे प्रमुख शैक्षिक बिन्दुओं पर चर्चा होगी जिसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दुष्परिणाम, भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश, शिक्षा पाठ्यक्रम में खेलकूद को अनिवार्य विषय घोषित करने, विधवा परित्याकत्ता एवं तलाक शुदा महिला को योग्यता आधार पर शिक्षिका एवं अन्य पदों पर सीधी भर्ती किये जाने, नेत्रहिन शिक्षकों को उनके गृह जिलो में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिये जाने, सातवें वेतन आयोग की विसंगति के लिए गठित डी सी सामन्त कमेटी की लाभकारी सिफारिशे लागु करवाने, शिक्षकों के लिए स्थाई स्थानान्तरण नीति बनाकर स्थानान्तरण करवाने, एकीकरण के तहत बन्द विद्यालयों को पुनः खुलवाने, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में पुरे राजस्थान में शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त के चलते छात्रों की शिक्षा पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा, प्रयोगशाला सहायक से अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षकों को अध्यापक के समान समस्त परिलाभ दिये जाने पर चर्चा, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्ष नामांकन वृद्धि के फलस्वरूप पदों को सृजित करवाने,  अप्रशिक्षित पैराटीचर्स का मानदेय दुगुना करवाने, उप प्रधानाचार्य का नवीन कैडर बनाकर ग्रेड पे 6000 करवाने, शिक्षकों को बीएलओ एवं गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करवाने, पीडी हैड के शिक्षकों की वेतन व्यवस्था माह की पहली तारिख को सुनिश्चित करवाने, समय बद्ध सभी संवर्गों की बकाया पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करवाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्यता, राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त शिक्षकों की तर्ज पर राज्य स्तर पर पुरूस्कृत शिक्षकों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने, महात्मा गांधी विद्यालय में रिक्त पदों को अविलम्ब भरने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से पूर्व की भांति पदस्थापन करने, राज्य स्तर पर पुरूस्कार के लिए नियमों में किये गये परिवर्तन को बदलकर पुर्व की भांति प्रत्येक जिले से 3-3 शिक्षकों को सम्मानित करने की प्रक्रिया पुनः बहाल करने, आठवें वेतन आयोग को लागु करवाने, पुर्व में कार्यरत शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता को समाप्त करने, सेवा में रहते हुए बी.एड एवं डी एल एड के लिए इन्र्टनशीप के दिनों का वेतन काटने के निर्णय को अपास्त करने, कम्प्युटर अनुदेशक की ग्रेड पे 2800 से बढाकर 3600 करवाने, शिक्षकों के सम्मान के साथ खिलवाड न हो इसके लिए मंथन होगा। भाटी ने बताया हैं कि इस अधिवेशन के खुले सत्र में जिला कार्यकारिणी की बैठक और शिक्षकों की समस्या समाधान के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अधिवेशन को सफल बनाने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *