ज़िन्दगी के मायने
क्या हैं ये हम जानें !
चलें स्वयं को पहचानते…,
मकसद जीवन का तलाशें !!1!!
होते बड़े सयाने
समय संग बढ़ना सीखें !
तमाम अपनी गलतियों को भुलाते…,
जीवन मंज़िल को तलाशें !!2!!
गाते जीवन तराने
मुश्किलों से लड़ना सीखें !
जो बीत चुका उसे न दोहराते…,
आगे की राह को तलाशें !!3!!
गढ़ें न बहाने
बचकानी हरकतों से चलें बचते !
है जो प्राप्त उसी का आनंद लेते…,
चलें स्वयं को फिर से तराशें !!4!!
जाने और अंजाने
किसी का दिल न दुःखाते चलें !
राह में जो साथी मिलता चले….,
सदैव उसका साथ निभाते चलें !!5!!
– सुनील गुप्ता, जयपुर,राजस्थान |
