vivratidarpancom देवबंद – बन्हेड़ा गांव में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण बांटे गए। साथ ही फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान भी किया गया।
हैप्पी हॉस्पिटल की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि यह आयोजन समाज के उन लोगों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जिन्हें वास्तविक सहयोग की सबसे अधिक आवश्यकता है। कार्यक्रम आयोजक व हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. आमिर राव ने बताया कि कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को ट्राईसाइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र समेत अन्य उपकरण दिए गए, इससे उनके जीवन में सहूलियत और आत्मसम्मान को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौधरी हैदर अली, जावेद मलिक, मुजीब, मो. नदीम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद
