vivratidarpan.com जयपुर (राजस्थान) – अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा विद्याधर नगर में नव उदय प्रकाशन द्वारा “संत मीराबाई नवोदय साहित्यिक सम्मान 2025 ” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि दिनेश जांगिड़, आचार्य सत्य नारायण पाटोदिया, श्री नंद लाल शास्त्री, नव उदय की डायरेक्टर श्रीमती शिव्या जैन एवम श्रीमती अलका जैन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया।
समारोह के दौरान साहित्य एवम कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रचनाकारों को कलाकारों को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में प्रयागराज की वरिष्ठ कवयित्री डॉ पूर्णिमा पाण्डेय “पूर्णा’ को संत मीराबाई नवउदय साहित्यिक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया ,गुरु पर दोहों की शानदार प्रस्तुति कर के वाहवाही बटोरी। साहित्यजनों और उनके परिजनों ने खुशी व्यक्त की है। इस अवसर पर अनेको गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
