छंद – जसवीर सिंह हलधर

 

ज्ञानवान धैर्यवान, राजनीति में सुजान ,

सभी देश वासियों के प्यारे थे चरण सिंह ।

 

गांव का विकास किये, नए प्रयास किये ,

गरीबी से गांव को उभारे थे चरण सिंह ।।

 

फसलों की क्रांति लाये, दूध की नदी बहाये,

कृषक मजूरों के दुलारे थे चरण सिंह ।

 

जाति पाति के विकार ,चौधरी को गए मार ,

राजनीति देश की सँवारे थे चरण सिंह ।।

– जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *