छंद :- जसवीर सिंह हलधर

शिक्षा को शेरनी का दूध बतलाने वाले ,
विधि के पुरोधा विद्वान को नमन है ।

दलितों के मान स्वाभिमान को बढ़ाने वाले ,
भीमराव जी के अनुदान को नमन है ।।

जाति भेद के खिलाफ़,वाणी जो बुलंद करे ,
बाबा के चलाए अभियान को नमन है ।

भारती को मान दिया ,देश को विधान दिया,
भीमराव जी के योगदान को नमन है ।।
:- जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *