( 1 ) चले सतत
बुद्ध की राह पर,
डॉ. भीमरावजी अम्बेडकर !!
( 2 ) बुद्ध सी
करुणा मानवता लेकर,
समानता के लिए लड़े वो उम्रभर !!
( 3 ) धर्म प्रज्ञा
मार्ग पर चलते अनवरत,
किया क्षुद्र सोच पे कुठाराघात निरंतर !!
( 4 ) समाज को
पीड़ा से मुक्ति दिलाकर,
उत्थान के लिए संघर्षरत रहे जीवनभर !!
( 5 ) सच्चे भारत रत्न
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को,
करते हैं नमन वंदन शत-शत बारंबार !!
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान
