vivratidarpan.com नई दिल्ली- श्रीमती रेखा मित्तल को विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान’ और डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होटल रेडिसन ब्लू, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा, साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, पत्रकारिता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभावान व्यक्तित्वों को सम्मानित करना था। समारोह में पद्मश्री डॉ. अरविंद कुमार, पूर्व कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. स्वर्णलता पांचाल, रिसर्च साइंटिस्ट, AIIMS नई दिल्ली ने शिरकत की। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में लेखिका दीपा मिश्रा ने विचार प्रस्तुत किए।
श्रीमती रेखा मित्तल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरी साहित्यिक यात्रा में अनेको साहित्यिक मित्रों का सहयोग रहा है जिनका आज मैं उरतल से आभार व्यक्त करती हूँ। उनके सहयोग के बिना यह यात्रा संभव न थी! श्रीमती रेखा मित्तल को सम्मान मिलने पर अनेक साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी।
