vivratidarpan.com सहारनपुर – जिला कारागार सहारनपुर में महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के तहत मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंद बंदियों के लिए गर्म जैकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पत्रकार संगठनों ने संयुक्त प्रयास से यह निर्णय लिया कि जेल में बंद आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद बंदियों को गर्म कपड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में कुल 150 बंदियों को जैकेटें वितरित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह एवं जेल अधीक्षक प्रशांत उपाध्याय ने स्वयं उपस्थित रहकर बंदियों को जैकेटें वितरित कीं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बंदियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाज की ऐसी सकारात्मक पहलें सराहनीय हैं और इससे बंदियों में मानवता, सुधार और अनुशासन की भावना मजबूत होती है। सभी बंदियों को कारागार के नियमों और अनुशासन का पालन करना चाहिए।
जेल अधीक्षक प्रशांत उपाध्याय ने पत्रकार संगठनों के इस कदम को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि जेल प्रशासन हमेशा ऐसी पहलों को प्रोत्साहित करता है, जिससे बंदियों को राहत और मानसिक शक्ति मिलती है। इस कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री नवाजिश खान, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कश्यप सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकार संगठनों ने आश्वासन दिया कि आगे भी वे समाजहित के ऐसे कार्य निरंतर करते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को वास्तविक सहयोग मिल सके। कार्यक्रम में वरिष्ठ जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, कारापाल प्रशांत उपाध्याय, उप कारापाल सुधांशु सिंह, ईओ कारापाल गुंजन लोहान, उप कारापाल जसवंत बाबू, उप कारापाल विजय गौतम व प्रशिक्षु उप कारापाल सुश्री प्रियंका उपस्थित रहे। रिपोर्टर महताब आज़ाद
