vivratidarpan.com सहारनपुर (महताब आज़ाद) – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहारनपुर मंडल की टीम ने आज DIG अभिषेक सिंह से शिष्टाचार भेट की तो वही उनका फूलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत व अभिन्दन किया। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व उतराखंड प्रभारी अलोक तनेजा, वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी,
मंडल उपाध्यक्ष वसीम अहमद,लेखक नादिर राणा,वेद प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे। तो वही DIG के PRO राजेश भारती से भी मिलकर उनको बधाई दी। गौरतलब है की मुजफ्फरनगर में आईपीएस अभिषेक सिंह का शानदार कार्यकाल पूरा होने के बाद अब उन्हें डीआईजी पद पर पदोन्नति मिली और तत्पश्चात अब हाल ही मे उन्हे सहारनपुर रेंज में स्थानांतरित किया गया है।
IPS अभिषेक सिंह के कार्यकाल मे कई बड़े बदमाशो पर पुलिस ने शिकन्जा कसा।उन्होंने मीरापुर उपचुनाँव को सकुशल सम्पन्न कराया था तो वही कुछ माह पूर्व उनका जनपद मे रहते हुए DIG पद पर प्रमोशन हुआ था।उनके कार्यकाल मे तीन बदमाशों को पुलिस ने ढेर किया जबकी 60 से अधिक अपराधिओं को पुलिस ने मुठभेड़ मे दौरान घायल किया।
रिपोर्टर महताब आज़ाद
