vivratidarpan.com देवबंद – देवीकुंड पार्क स्थित जाहरवीर गोगा म्हाडी पर पारंपरिक मेला इस बार भी धूमधाम से लगवाया गया। मेले का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग और भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बोलते हुए नगरपालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि मेले हमारी सभ्यता का प्रतीक है। और यह लगातार लगते रहने चाहिए, इससे हमें अपने पूर्वजों देवी देवताओं को जानने और उनके गुणगान करने का अवसर मिलता है।
वही नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि जाहरवीर जी की महिमा का कोई भी शब्दों में बखान नहीं कर सकता उनके आशीर्वाद को सिर्फ महसूस किया जा सकता है इसीलिए हमें अपने देवी देवताओं और उनके आयोजन में होने वाले मेले आदि का हिस्सा बनना चाहिए।
जाहरवीर जी को राजीव गुप्ता ने नेजां भेंट और जाहरवीर जी को माल्यार्पण अश्वनी मित्तल और अनुज गर्ग ने किया। चिरागी सुलेख गर्ग और गुरु गोरखनाथ जी को माल्यार्पण चौधरी रविंदर सभासद और कुलदीप सैनी ने किया। गुरु मछेन्दर नाथ जी को माल्यार्पण अरविंद जौहरी और आलोक खटीक ने संयुक्त रूप से किया। मां काली को माल्यार्पण सभासद सुधा गांधी पत्नी अजय गांधी ने किया। इस अवसर पर राजेश तनेजा, गुड्डू, मोहनलाल कोरी, नरेश प्रधान आदि मौजूद रहे। ( रिपोर्टर – महताब आज़ाद)
