गुरु दीक्षा परिवार द्वारा राखी पर्व विशेष प्रतियोगिता का आयोजन

vivratidarpan.com मुजफ्फरपुर (बिहार) – बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के सिमरा गाँव में अवस्थित शैक्षणिक संस्थान गुरु दीक्षा परिवार में रक्षाबंधन पूर्व रक्षाबंधन निर्माण प्रतियोगिता सह निबंध-चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की रुपरेखा गुरु दीक्षा परिवार के संस्थापक नवीन कुमार मिश्र ने निर्मित की थी। विगत 10 वर्ष से गुरु दीक्षा परिवार ग्रामीण महौल में सीमित संसाधनों के बीच भी शिक्षा का दीपक नियमित रुप से जला रहा है। इसी कड़ी में प्रतियोगिता का आयोजन रक्षा बंधन पर्व विशेष आयोजित किया गया। प्रतियोगिता हेतु इस शैक्षणिक संस्थान की छात्राओं ने छात्रों ने सीमित संसाधनों के बीच एक से बढ़कर एक अनमोल राखियों का निर्माण ख़ुद से किया। विशिष्ट राखी निर्माण हेतु 7 अगस्त को सोनी कुमारी व निर्जला कुमारी को विजेता घोषित किया गया एवं उत्कृष्ट निबंध सृजन हेतु अनुष्का कुमारी को सम्मानित किया गया। सोनी व निर्जला कुमारी को मेडल व कलम द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी कलम देकर सम्मानित किया गया। रक्षाबंधन विशेष प्रतियोगिता में इन विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता सुनिश्चित की- निर्जला, अनुष्का, संध्या, रौशनी, गणिता, अंजली, आयुष, अमित, काजल, मिनाक्षी, चित्रांशु, गुनगुन, पुष्पा, साक्षी, शिवांकी, शिवानी, सोनी, रुपा, नुरानी, सोनम, आदर्श, मुन्नी, विद्या, आदर्श, पायल, नैंसी, मुस्कान, मनीषा, तानी, कनक, अनुपम, कृष, चाँदनी, सृष्टि, अंजली प्रजापति, प्रिंस, प्रकाश। गुरु दीक्षा परिवार के कोचिंग संचालक संदीप कुमार मिश्र ने कहा कि जितने भी विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता सुनिश्चित की वह मेरे लिए गौरव का विषय है। सभी विद्यार्थियों को अनंत बधाई सहित शुभकामनाएं सह आशीर्वाद उन्होंने प्रेषित की। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर प्रतिभा पूरी तरह समाहित रहती है यह हम पर निर्भर करता है कि हम उनके हौंसले को किस तरह एक नवीन पंख प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *