गुरु दीक्षा परिवार की बहनों ने मनाया अपने गुरु संग राखी का त्यौहार -कुमार संदीप

vivratidarpan.comमुजफ्फरपुर/ (बिहार) (कुमार संदीप) – भाई और बहन के बीच पवित्र रिश्ता तो होता ही हैं, और इस रिश्ते को परिभाषित करने वाला यदि कोई पावन पर्व है तो उसका नाम “रक्षा बंधन” है। और हम सभी जानते हैं कि गुरु और विद्यार्थी के बीच भी गहरा संबंध होता है, और जब एक गुरु अपने शैक्षणिक संस्थान की हरेक छात्राओं को अपनी बहन का दर्जा दे, और छात्राएं अपने गुरु को भाई जैसा सम्मान समर्पित करें तो वाकई में गर्व का एहसास होता है ऐसे रिश्ते पर, ऐसे गुरु और विद्यार्थी के संबंध पर। इस भाव को धरातल पर रक्षा बंधन के दिन साबित करने का कार्य किया है बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के सिमरा गाँव के गुरु दीक्षा शैक्षणिक संस्थान के संचालक कुमार संदीप व इनके शैक्षणिक संस्थान की प्रिय छात्राओं ने। रक्षा बंधन पर्व के दिन गुरु दीक्षा परिवार की अधिकांश बहनों ने अपने गुरु भाई कुमार संदीप के संग रक्षा बंधन का त्योहार मनाने का कार्य किया। गुरु कुमार संदीप ने अपनी बहनों से राखी बंधवाने वक्त बहन के सुंदर भविष्य को ध्यान में रखते हुए वचन भी मांगा व स्वयं बहन की रक्षा व साथ निभाने का वचन दिया। साथ ही कुमार संदीप ने अपने शैक्षणिक संस्थान की अपनी अनमोल बहनों को शुभ आशीर्वाद प्रेषित करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। कुमार संदीप ने कहा अपनी सगी बहन न होने के बावजूद रक्षाबंधन के दिन जब शैक्षणिक संस्थान की छात्राएं मेरी कलाई पर राखी बांधती हैं तो हृदय भावनाओं से भर जाता है और शुष्क नयन सजल हो जाते हैं। रक्षा बंधन पर्व के दिन इन बहनों ने मनाया गुरु दीक्षा परिवार में राखी का त्योहार- सुमन, आयुषी, चाँदनी, मुन्नी, जूली, ज्योति, प्रियांशु, निर्जला, शिवांकी, काजल, शिवानी, नंदिनी, करिमा, कृति, अंजली, नेहा, चंदा, निषा, श्वेता, तन्नू, सोनी, मोनी, अभिषेका, गणिता, आरती, रौशनी, कनक, काजल, कनिका, रौशनी, अनुष्का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *