खबरों में पारदर्शिता लाए मीडिया कर्मी पत्रकार उत्पीड़न नहीं होने देगे – आलोक

 

Vivratidarpan.com अंबेहटा (सहारनपुर) – पत्रकारों के विशाल संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 38 वी पुण्यतिथि पर अंबेहटा के इस्लाम नगर रोड स्थित मन्नत पैलेस में वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  में अंबेहटा की सामाजिक संस्था बसेरा ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने बताया कि बाबू बालेश्वर लाल की 38 वी पुण्यतिथि पर 75 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल द्वारा लगाया गया जीपीए नामक पौधा आज वृट वक्ष बन गया जो पत्रकारों के हितों की ढाल बनकर खड़ा है। आलोक तनेजा ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता कांटों भरा सफर है। पत्रकारों को चाहिए कि इसकी पवित्रता, निष्पक्षता, विश्वसनियता,को कोई आंच न आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकारों का उत्पीडन किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कोई भी पत्रकार ऐसा कार्य न करें जिससे पत्रकारिता बदनाम हो। वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र चौहान ने कहा कि पत्रकार अब सामाजिक सरोकार की खबरों पर ध्यान नहीं देते है जबकि आवश्यकता है कि पत्रकार किसान, मजदूर, ग़रीब और असहाय की आवाज़ बने और उनको न्याय दिलवाने का काम करे। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष अनीस सिद्दीकी, अनुज प्रताप सैनी, नानौता ब्लाक अध्यक्ष दिलशाद राणा, फैय्याज, गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष अफजल खान,सरसावा ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति चौधरी , शराफत मिर्जा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि एडवोकेट नईम मलिक,पूर्व चेयरमैन चौधरी इनाम शाकिर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। गोष्ठी में मुख्य रुप से मुकेश शर्मा,जुहेब खान,वेद प्रकाश पाण्डेय,साक्षी सैनी, अनुज प्रताप सैनी,महताब आज़ाद,विपिन चौधरी,अफजल खान,विनोद कश्यप,सतीश आजाद, नवाजिश खान,सुशील मोंगा,आलोक अग्रवाल,साहिल,संजय चौधरी,अंशुल, प्रवीन हासियान,आदित्य यादव, मुकेश मनवाल,पंकज चौधरी, योगेश आर्य, अनित कुमार,दीपक यादव, विपिन शर्मा, खलील अहमद, दानिश खान, नितिन सैनी,इसराईल  चौधरी, वासिद, नौशाद, सलमान राणा, मुनीर अहमद, अमन, सिकन्दर, शादाब मलिक, भूपेन्द्र राणा, फुरकान मलिक, उधम सिंह,सिकंदर अली,अरविंद सैनी, सूरज कुमार, सुमित कुमार, शमीम अहमद, राशिद महबूब,विकास शर्मा, कलीम अहमद, सतीश रूहेला,आलोक मित्तल, अमित आर्य,सभासद आसिफ रशीद, शमीम अंसारी, दानिश शफीक,सभासद भूरा सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र, पूर्व सभासद फैयाज चौधरी, मास्टर दिलशाद, सलीम सिद्दीकी, दिलशाद शादाब, नौशाद अहमद, फरीद अंसारी, आकिल पधान, अब्दुल गफ्फार, मास्टर रफाकत, आहकम , आदेश गुप्ता, राजू रोहिला, अंकुर अग्रवाल,कुलदीप मित्तल, सचिन मित्तल,राव शाहरुख,अनवर शफीक,सहित कई अतिथि मौजूद रहे। रिपोर्टर – महताब आज़ाद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *