vivratidarpan.com मुजफ्फरपुर (बिहार) कुमार संदीप – छोटे बच्चों के अंदर वास्तव में अनमोल ललक होती है किसी खास पर्व को लेकर। और जब यह ललक किसी खास पर्व के दिन देखने को मिलता है तो वास्तव में मन से यह निकलता है कि बच्चे भगवान के स्वरुप होते हैं। मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के किशनपुरा गाँव में नन्हे बच्चों की अनमोल टोली चित्रांशु, अभिषेक, मृत्युंजय के सहयोग से विगत 16 अगस्त को कृष्णजन्माष्टमी के पर्व को खास तरह से मनाया गया। कृष्ण जी को समर्पित विभिन्न आयोजन बच्चों की टोली ने संपन्न की। आयोजन में भाग लेने वाले बच्चों की टोली- सपना कुमारी, अंशु कुमारी, निशा कुमारी, अमृता कुमारी समस्त बच्चों ने गीत संगीत में भाग लिया। एवं कृष्ण जी की भूमिका में आर्यन कुमार एवं राधा की भूमिका में काजल कुमारी रही।
