कविता – जसवीर सिंह हलधर

 

ऐसा मोदी का खेल मियां ।

उसके सम्मुख हम फेल मियां ।।

 

हमसे वो बड़ा खिलाड़ी है ।

दुनिया में दिखे अगाड़ी है ।

हर दाव पेंच से बाकिफ़ है ,

समझो मत उसे अनाड़ी है ।

खाड़ी को मीत बना डाला ,

रखता है सबसे मेल मियां ।।

ऐसा मोदी का खेल मियां ।।1

 

अब इससे ज्यादा मत बोलो ।

भारत की ताकत मत तोलो ।

अमरीका से यारी उसकी ,

अब घाव पुराने मत छोलो ।

बी एल ए भी ललकार रही ,

एल ओ सी पहुंची रेल मियां ।।

ऐसा मोदी का खेल मियां ।।2

 

हमको भिखमंगा बना दिया ।

दुनिया में नंगा  बना दिया ।

व्यापार बढ़ाया दुनिया में ,

भारत को चंगा बना दिया ।

सेना की शक्ति बढ़ाने को ,

ले आया वो राफेल मियां।।

ऐसा मोदी का खेल मियां ।।3

 

मैं यू एन ओ में चिल्लाया ।

पर काम न हथकंडा आया ।

आसिम मुनीर ने जो हमला ,

ये पहलगाम में करवाया ।

ये घटना जलते शोलों पर,

अब डाल रही है तेल मियां।।

ऐसा मोदी का खेल मियां ।।4

 

पहले सर्जिकल वार किया ।

फिर यानों से प्रहार किया ।

दुनिया उसकी बातें सुनती ,

हर मुद्दे पर लाचार किया ।

आतंकी खोज खोज मारे ,

डाली है नाक नकेल मियां ।।

ऐसा मोदी का खेल मियां ।।5

 

परमाणु की धमकी भी दी ।

हमने गीदड़ भभकी भी दी ।

जल संधि रद्द करी उसने ,

मसूद, हाफ़िज़ पटकी भी दी ।

शहबाज बोलता आसिम से,

अपनी करनी को झेल मियां ।।

ऐसा मोदी का खेल मियां ।।6

जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *