Vivratidarpan.com मुंगेली। एस.एल.एस. एकेडमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली के द्वारा दिनाँक 24 अप्रैल 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस विद्यालय के होनहार छात्र मोहित कुमार यादव पिता श्री अशोक कुमार यादव, शिक्षक नगर मुंगेली जो की कक्षा छठवीं में 95.66 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। छात्र को कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टिफिन बॉक्स और सदगुण बढ़ाएँ शिष्टाचार अपनाएँ पुस्तक पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सामान्य ज्ञान, क्राफ्ट, कबाड़ से जुगाड़ और नवाचार करने में कुशल है। कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कक्षा शिक्षिका पूनम साहू, संगीता यादव, कैलिसा यादव, जुड़ावन राम यादव, शांति यादव, सतईया यादव, दीप्ति बेंजामिन, दुर्गेशनंदनी सोनवानी, कवयित्री भारती यादव, पवन अनंत, चंपालाल बंजारे, प्रीतम साहू, सत्येंद्रपुरी गोस्वामी, अशोक महेश्वरी साहू, रोहित सोनवानी सहित सभी परिजनों, दोस्तों एवं गुरुजनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
