इंटरनेट की बड़ी दुनिया,
जहां मिले ज्ञान की कुंजी।
क्लिक करो, खोजो कुछ नया,
सीखो खेलो बिना रूका।
वीडियो में कहानियां सुनो,
चित्रों से रंग भरो मन को।
पर ध्यान रखो, ये बात याद,
बहुत देर न बैठो इस आँगन में आज़ाद।
माँ-बाप से सलाह लेकर,
चलो करें सही उपयोग इसका।
इंटरनेट है मज़ेदार,
पर साथ चाहिए समझदार!
