vivratidarpan.com – विकासनगर (देहरादून) – विकासनगर के रहने वाले विद्यार्थी पुस्तक भण्डार गिरिश कुमार के पुत्र आयुष रोहिला ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर इंजीनियरिंग सर्विसेज़ परीक्षा (आई०ई०एस०) में 52 वी रैंक प्राप्त कर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे विकासनगर सहित जनपद देहरादून का नाम रोशन किया है। यह सफलता माँ- बाप के समर्पण के साथ-साथ आयुष की कड़ी मेंहनत , त्याग, आत्मविश्वास का परिणाम है। आयुष रोहिला के इंजीनियरिंग सर्विसेज़ परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर अनेको लोगों ने उसे बधाई दी।
