vivratidarpan.com सहारनपुर – जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सामान्य सभा का आयोजन हुआ, जिसमें भारी बारिश के बावजूद 191 पत्रकारों ने भाग लिया। इस सभा में आलोक तनेजा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश नेतृत्व की ओर से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की और आलोक तनेजा को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया । आलोक तनेजा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन हर पत्रकार का 5 लाख का बीमा कराएगी और पत्रकार साथियों की सुरक्षा और सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हर साथी की समस्या को संगठन पूरी गंभीरता से हल करेगा। आलोक तनेजा ने कहा कि वह पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह ने कहा कि सहारनपुर संगठन की मजबूती पूरे प्रदेश के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि आलोक तनेजा के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा। प्रदेश संगठन मंत्री नरेश पाल सिंह ने पत्रकारों की एक जुटता को सराहा और कहा कि बारिश जैसी बाधाएँ पत्रकारों के हौसले को नहीं रोक सकतीं’,साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहतास कुमार वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज की रीढ़ हैं और संगठन हर समय उनके साथ खड़ा रहेगा।इस सभा में देहात से आए पत्रकारों ने अपने-अपने मुद्दे रखे और खुलकर चर्चा की। सभी ने आलोक तनेजा पर गहरी आस्था जताई और उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। यह बैठक सहारनपुर के पत्रकारों की एक जुटता की मिसाल पेश करती है। पत्रकारों ने एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा के लिए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।आलोक तनेजा के दोबारा जिला अध्यक्ष बनने से पत्रकारों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आलोक तनेजा का नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा। हमें उम्मीद है कि आलोक तनेजा के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए काम करेगा,बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक नवाजिश खान व सह संयोजक वेद प्रकाश पांडे ने किया ।बैठक में मुमताज़ अहमद, ओमवीर सिंह, राज कुमार जाटव, तहसील रामपुर मनिहारान अध्यक्ष कुशल पाल चौधरी, देवबंद तहसील अध्यक्ष बलबीर सैनी, सदर तहसील अध्यक्ष डॉ विपुल यादव, नकुड़ तहसील अध्यक्ष सुशील मोघा, बेहट तहसील अध्यक्ष एस. एम. हुसैन जैदी,महानगर प्रभारी संजय चौधरी, हेमंत अरोड़ा, राजीव चौधरी, दानिश खान, गुलफाम अली,खिलेंदर गांधी, गुरजोत सेठी, अफजल खान, अफजाल सिद्दिकी, फैसल नूर, महताब आज़ाद, सतीश आजाद, मोनू कुमार, साक्षी सैनी, मोनू कुमार, सुनील जायसवाल, मनोज जाटव, जुल्फान अली, असद सिद्दीकी, विनोद कश्यप, मनोज सक्सेना, मसतेकीम अंसारी, विपिन चौधरी, संजय सैनी, पंकज चोधरी, पारस पवार, दीपक यादव,अनीत चौधरी आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर – महताब आज़ाद
