अटूट प्रेम समर्पण भाव का
आया भाई दूज का त्यौहार !
कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि..,
खिले शुभानन, बरसे प्रेम प्यार !!1!!
ममत्व प्रेम संग पूजन करती
चले बहना करती सुंदर श्रृंगार !
आशीष भाव संग तिलक लगाए..,
भाई दे बहना को विशेष उपहार !!2!!
है ये प्रेम संस्कारों का बंधन
जो चले जोड़े है घर परिवार !
भाई बहन का संबंध अप्रतिम..,
चले खुशियों से झूमें संसार !!3!!
है यम यमुना की प्राचीन कथा
इस त्यौहार का मुख्य आधार !
चला आए प्रिय बहना घर भाई…,
बरसाए प्रेम स्नेह आनंद अपार !!4!!
मनाएं भाई दूज का पावन पर्व
चलें बाँटते प्रेम खुशियाँ अपार !
करें सभी के लिए मंगल कामनाएं..,
सदा बना रहे भाई बहन का प्यार !!5!!
-सुनील गुप्ता, जयपुर,राजस्थान |
