दुनिया का
आखिरी सवाल
जब पूछा जा
रहा होगा,
तब न तो सवाल
पूछने पर पाबंदी
होगी और न ही
किसी को
सूली पर चढ़ाया
जा रहा होगा,
बस सवाल ही
पुछा जा रहा होगा,
सब बड़ी ही
गहनता से पूछे गए
सवाल को सुन
रहे होंगे और
जबाव के लिए
अपनी नजरें
सामने बैठे हुए
व्यक्ति पर गड़ाए
रखे होंगे,
कुछ तो सहमत
होंगे और कुछ
असहमत होंगे,
दुनिया का
आखिरी सवाल
जब भी पुछा जा
रहा होगा…..2
– दीपक राही,
आर एस पुरा सेक्टर,
जम्मू (जे एंड के)
