अल-फलाह
रास्ता दिखलाते हैं,
अल-इलाह !!1!!
थे वह कौन
जो पीछे छोड़ गए,
मौत तबाही !!2!!
ख़ुदा बख्श दे
या दे ज़रा सद्बुद्धि,
इन्हें इलाही !!3!!
ईश्वर एक
वो फिर भी न डरें,
सच सत्य ही !!4!!
ये सौदागर
जो मौत हैं बेचते,
बचें सदा ही !!5!!
– सुनील गुप्ता
जयपुर, राजस्थान |
