ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग के तोता घाटी में अचानक मालवा गिरा, वाहन क्षतिग्रस्त

 | 
uttarakhand

vivratidarpan.com देवप्रयाग । ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग के संवेदनशील क्षेत्र कितने जोखिम भरे है  इसी से अन्दाजा लगाया जा  सकता है कि तोता घाटी में सोमवार रात अचानक भारी चट्टानी मलवा आ गिरा। जिसकी चपेट में दो वाहन आ गये। लेकिन गनीमत रही इन वाहनो मे कोई नही था चालकों ने सुजबुझ से अपनी जान बचाली। फिलहाल यातायात को डायवर्ट किया गया है। एन एच ध्दारा मार्ग खोलने के लिए प्रयास जारी है। यहां देवप्रयाग ऋषिकेश तोताघाटी में सोमवार रात करीब नौ बजे के करीब यहां अचानक भारी बोल्डरो  के साथ मलवा आ गिरा। जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे दो छोटे वाहन आ गये। गनीमत यह रही कि बोल्डरों की आवाज को सुन दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़ भाग निकले, जिनसे उनकी जान बच गयी। बोलडरो से uवाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।  भारी बोल्डर मिट्टी से यहाँ कई मीटर सड़क पूरी तरह बन्द हो गयी। जिससे ऋषिकेश श्रीनगर जाने वाले वाहन  बड़ी संख्या में दोनों ओर फंस गये। सूचना पर पुलिस द्वारा यातायात को मलेथा व देवप्रयाग से गजा खाड़ी से होकर ऋषिकेश के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इस व्यस्त राष्ट्रीय मार्ग पर रात्रि की इस घटना में कई जाने बाल बाल बची यह हमारे लिए एक बड़ी चेतावनी है यह घाटी डेन्जर जोन बनी है। रात्रि को यहां से गुजरना और भी खतरे खाली नहीं है यात्रीयों को भी संभलकर कर चलना चाहिए प्रशासन से भी सुरक्षित यात्रा की दरकार है। ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सके  थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया राजमार्ग को खोलने के लिये एनएच द्वारा जेसीबी व कटर मशीनें लगायी गयी है। मंगलवार देर रात्री तक तोता घाटी में यातायात सुचारू होने की संभावना है। रावत ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनो में एक पुलिसकर्मी चमोली से हरिद्वार जबकि दूसरा वाहन चालक रेलवे अधिकारी को लेने ऋषिकेश जा रहा था। राजमार्ग  खुलने के इंतजार में बड़े  वाहनो की लंबी कतार देवप्रय: देवप्रयाग में लग गयी। उधर सब्जी, दूध, अखवार के वाहन देवप्रयाग व मलेथा होते श्रीनगर पौड़ी के लिये निकले। जबकि रोगियों को लेकर चल रही एम्बुलेंस को भी ऋषिकेश देहरादून जाने के लिये भी पचास किमी का अधिक सफर  करना पड़ा। आवश्यक कार्यो के लिये जाने वाले लोगो को राजमार्ग बन्द होने से काफी मुश्किलें बनी रही।