कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर लगाया प्रतिबंध 

 | 
uttarakhand

Vivratidarpan.com देहरादून। देश में कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा नहीं होगी। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस साल भी उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को बंद किया गया है। अगर कोई यात्री आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने 8 राज्यों की पुलिस के साथ बैठक की है। जिसमें अनुरोध किया गया है कि इस साल हरिद्वार समेत अन्य शहरों में भी कांवड़ के लिए आएं। पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साफ कहा कि अगर कोई आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी यात्री कोरोना के दौरान हरिद्वार में कांवड़ के लिए आएगा उन श्रद्धालुओं के खिलाफ कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सावन शुरू होते ही उत्तराखंड और यूपी बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। ताकि कोई भी यात्री आए। हरिद्वार कुंभ से सबक लेते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा पर बैन लगाने का फैसला किया है।