मसूरी, धनोल्टी, औली सहित चारों धामों में जमकर हुई बर्फबारी 

 | 
uk

Vivratidarpan.com देहरादून-  देवभूमि उत्तराखंड में पीछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश, के साथ पहाड़ो में हो रही बर्फबारी से कड़के की ठंड पड़ रही है। शनिवार को साल 2022 की पहली बर्फबारी जमकर हुई। मौसम विभाग द्वारा 8 जनवरी के लिए जारी किया गया था। वही इसी के साथ राजधानी देहरादून में भी दिन भर हल्की बारिश होती रही। इस दौरान शनिवार को पहाड़ों पर एका.एक मौसम बदलने से जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। देहरादून जनपद के चकराता समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके चलते तापमान लुढ़क गया है।

वही इस बर्फबारी से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। बर्फबारी के बाद ऐसा लग रहा है कि मानों कुदरत ने खुद का श्रृंगार किया हो। कड़ाके ठंड के कारण बाजारों में भी ऊनी और गरम कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है। साथ ही निचले इलाकों में बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को दिनभर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। वही, ग्रामीण इलाकों में लोग घरों में दुबक गए हैं। वही, पहाड़ी वादियों में सफेद चादर बिछ गई है। शनिवार को जमकर मसूरी, धनोल्टी, औली सहित चारों धामों में अच्छी बर्फबारी हुई। देवभूमि के केदारनाथ, तुंगनाथ, चम्बा, चकराता, मसूरी, पौड़ी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। वही जिसमें इस बर्फबारी के बाद नजारा देखते ही बन रहा है। वही, उत्तराखण्ड के पहाड़ो पर बर्फबारी होने इस सुहाने मौसम का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।