मानसून सीजन से पूर्व भेजे जाने वाला खाद्यान्न रास्ते में फंसा, सड़के टूटी

 | 
uttarakhand

Vivratidarpan.com गोपेश्वर। पीएमजीएसवाई की लापरवाही के चलते चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव ईराणी को मानसून सीजन से पूर्व भेजे जाने वाला खाद्यान्न रास्ते में फंस गया है। गांव को यातयात से जोड़ने वाली सड़क के साथ ही सड़क निर्माण के मलबे यहां पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से खाद्यान्न गांव तक नहीं पहुंच सका है। ऐसे में गांव में आगामी दिनों में ग्रामीणों खाद्यान्न संकट से जूझना पड़ सकता है।
बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते दशोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव को जोड़ने वाली सड़क जहां 18 जून को बारिश से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। वहीं सड़क के मलबे से पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। लेकिन वर्तमान तक पीएमजीएसवाई की ओर से पैदल मार्ग का भी सुधारीकरण शुरु नहीं किया जा सका है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष की भांति मानसून सीजन के लिये गांव को भेजा खाद्यान्न भेलतना गदेरे में अटका हुआ है। वहीं खाद्यान्न का एक हिस्सा चमोली गोदाम में है। ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी, उप प्रधान दीपा देवी, दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह और मोहन सिंह का कहना है कि गांव में 150 परिवार निवास कर रहे हैं। जिनके लिये पूर्ति विभाग की ओर से प्रतिवर्ष मानसून सीजन से पूर्व तीन माह का खाद्यान्न गांव में पहुंचाया जाता है। लेकिन इस वर्ष मानसून के आने से पूर्व ही यहां सड़क और पैदल मार्ग बंद होने से खाद्यान्न गांव में नहीं पहुंच सका है। ऐसे में यदि समय से खाद्यान्न गांव में नहीं पहुंचात तो ग्रामीणों को आगामी दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।