हटेंगे पोस्टर, बैनर, होल्डिंग्स- एक्शन में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग

 | 
politics

Vivratidarpan.com Dehradun: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य चुनाव आयोग भी हरकत में गए हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किए हैं कि अगले 24 घंटों के अंदर राज्य भर में सार्वजनिक संपत्तियों या सरकारी स्थलों पर लगे पोस्टर ओं बैनर या होर्डिंग को तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाए अन्यथा संबंधित तो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस इस दिशा में एक्शन में नजर आने लगी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड प्रताप सिंह शाह द्वारा निर्देश के क्रम में यह कहा गया था कि चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के 24 घंटे के अंदर सरकारी संपत्तियां जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, रेलवे ब्रिज, रोडवेज, सरकारी बस, विद्युत टेलीफोन पोल, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि सभी जगहों से राजनीतिक प्रचार सामग्री और पोस्टर पंपलेट बैनर झंडे हार्डिंग वॉल पेंटिंग और कट आउट तत्काल हटाए जाएं जिसको लेकर व्यापक रूप से अभियान भी शुरू हो गया है।