निर्वाचन मे शिकायतों के त्वरित निस्तारण का दिया प्रशिक्षण

 | 
politics

Vivratidarpan.com,बागेश्वर-  विधानसभा निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष व पारदर्शिता से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता के मामलों के संबंध में सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज होने वाले शिकायतों का समय सीमा 100 मिनट के भीतर दर्ज शिकायत का निस्तारण करने के उद्देश्य से फलार्इंग स्कावयड टीम एवं लिकर मॉनिटरिंग टीम के कार्मिकों को प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को निर्देश दिये है कि निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया आदर्श आचार संहिता पर पूर्ण रूप से निर्भर है इसके लिये यह जरूरी है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उलंघन न हो तथा निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन होने पर आम जनमानस द्वारा इसकी शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते है जिसका त्वरित निराकरण 100 मिनट के समयावधि के अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम सहित सभी टीमों एवं आरओ, एआरओ द्वारा इसका निराकरण किया जाना जरूरी है तथा आचार संहिता के संबंध में सी-विजिल के माध्यम से दर्ज होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिये सभी कार्मिकों को सी-विजिल एप के बारे में दी जा रही जानकारी को ठीक प्रकार से समझ ले ताकि दर्ज शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोर्इ शिथिलता एवं लापरवाही नहीं की जानी है तथा जिस क्षेत्र से जो भी शिकायतें दर्ज करायी जाती है उसका संबंधित स्थल पर जाकर शिकायत का एप के माध्यम से ही निस्तारण किया जाना है। इसके लिये यह जरूरी है कि इसमें लगे सभी कार्मिक सर्तकता एवं गम्भीरता से कार्य करें ताकि किसी भी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उलंघन नहीं होना पाये। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रोहित बहुगुणा ने उपस्थित कार्मिकों को सी-विजिल एप के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर हर गिरी, नोडल अधिकारी व्यय/वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला आबकारी अधिकारी गोविन्द मेहता, तहसीलदार कपकोट पूजा शर्मा, गरूड़ तितिक्षा जोशी सहित एफएसटी टीम उपस्थित रहे