थराली विधानसभा क्षेत्र  विधायक का बयान सुर्खियों में

 | 
politics

Utkarshexpress.com थराली , थराली विधानसभा क्षेत्र की विधायक के द्वारा पिछले तीन सालों के कार्यकाल में इस विधानसभा क्षेत्र में 11 किमी नई मोटर सड़कों के शासनादेश जारी करने एवं निर्माण करने संबंधित दिए गए बया न पिछले दो दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।इस संबंध में जहां एक ओर सोशल मीडिया में तमाम लोगों के द्वारा तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।वही दूसरी ओर इस बयान को विपक्षी दल विशेष तौर पर कांग्रेस पार्टी राजनीतिज्ञ लाभ लेने के प्रयास में जुट गई हैं।  दरअसल विगत दिनों कई टीवी चैनलों में थराली विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह का अपने कार्यकाल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से संबंधित एक इंटरव्यू प्रसारित हुआ हैं। जिसमे विधायिका के द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए अन्य विकास कार्यो के साथ ही 2017 से अब तक विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार किमी मोटर सड़कों के शासनादेश जारी किए जाने एवं उनका निर्माण किए जाने की बात कहते हुए इसे अपनी उपलब्धियों में सुमार किया जा रहा हैं। विधायिका के इस बयान के प्रसारित होने के बाद से ही सोशल मीडिया, फेसबुक आदि में मंगलवार से ही लगातार चटकारे ले-ले कर लोगों के द्वारा जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं। कोई इस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी विधायिका के आगे निकल जाने की बात लिख रहा हैं।तो कोई पूरे जिले में इतनी लंबाई की अब तक सड़कें नही बन पाने की बात लिख रहा हैं। इस पर अन्य तमाम तरह की टिप्पणी लिखने में लोग मशगूल हैं। प्रसारित बयान पर जहां भाजपाईयों को उत्तर देते नही नही बन पड़ रहा हैं ।वही विधायिका के द्वारा दिए गए इस बयान को लपक कर विपक्षी पार्टीयां विशेष तौर पर भाजपा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भरपूर लाभ उठाने के प्रयास में जुट गई हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर थराली के पूर्व विधायक डॉ जीत राम ने जारी बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि जब चुनें हुए जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र की ही जानकारी नही हैं, तों उनसे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के आशा करना भी बेकार हैं। उन्होंने कहा कि थराली विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग,जिला मार्ग एवं ग्रामीण सड़कों को जोड़ दिया जाएं तो भी यहां पर एक हजार किमी से अधिक सड़क अभी तक नही बन पाई हैं। रही बात 11 हजार किमी की तों कई जिलों की सड़कों को जोड़ कर ही इतनी लंबी सड़क पूरी होगी। उन्होंने भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की मशीन बताते हुए कहा कि उनकी कथनी एवं करनी में रात दिन का अंतर है।इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सदस्य महावीर बिष्ट ने कहा कि विधायक अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान शासनादेश सहित 11 किमी नई सड़क बता दें तों वें राजनीति एवं सामाजिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।रही बात अपदा के दौरान बहे पुलों की तो जिन बहे पुलों का निर्माण कांग्रेस के समय 2015 से 17 के बीच हुआ था उनका ही निर्माण हो पाया हैं।अभी भी आपदा की भेंट चढ़े देवाल प्रखंड के हरमल,बोरागाड़,सुपलीगाड़ पुलों का निर्माण तक शुरू नही हो पाया हैं। यही नही विधायिका के कार्यकाल में ही देवाल की जनता बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पाने के लिए भटकने पर मजबूर बनी हुई हैं।