23 और 24 फरवरी को बैंक हड़ताल

 | 
national

Vivratidarpan.com New Delhi: बैंकों के निजीकरण के विरोध में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की केंद्रीय कमेटी ने इस हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। देश के सरकारी बैंक के कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को दो दिन की बैंक हड़ताल करेंगे. बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में ये हड़ताल किया जा रहा है. हड़ताल की अवधि के दौरान प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे.बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को पेश किए अपने बजट में दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का ऐलान किया था. जिसके बाद सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक (Banking Laws (Amendment) Bill 2021) लाने की तैयारी में है, बैंक कर्मचारी सरकार केस फैसले का विरोध कर रहे हैं और इससे पूर्व भी दो बार बैंक हड़ताल पर जा चुके हैं।