प्रेरणा हिंदी प्रचार रथयात्रा का आयोजन

 | 
pic

Vivratidarpan.com जबलपुर - प्रेरणा साहित्य संस्था द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश से राजघाट नई दिल्ली तक प्रेरणा हिंदी रथयात्रा का आयोजन करने जा रही है। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा के सूत्रधार कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि रथयात्रा के संयोजक कवि रामचंद्र प्रसाद 'कर्ण' जी है व रथयात्रा का मार्ग प्रशस्त श्री शैलेन्द्र तिवारी जी करेंगे। प्रेरणा हिंदी रथयात्रा 10 जनवरी 2022 को विश्व हिंदी दिवस के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार व काव्य गोष्ठी आयोजित करेंगी। राजघाट में आयोजित गोष्ठी व आपके शहर दमोह,सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा , दिल्ली व आसपास क्षेत्रों के कवियों, साहित्य मनीषियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से अनुरोध है कि उपस्थित होकर आजादी के 75 वर्षो के पश्चात भी हिंदी की दशा और दिशा पर अपने विचार अभिव्यक्त  कर हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु सार्थक संदेश व सहयोग हमें प्रदान करें। हिंदी प्रचार रथयात्रा की विभिन्न शहरों में गुजरने की तिथि जारी की जाएगी।

कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा साहित्य संस्था ने कवियों, साहित्य मनीषियों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों से अनुरोध किया है कि अमृत महोत्सव के सुअवसर पर आयोजित " हिंदी प्रचार रथयात्रा में अमूल्य योगदान प्रदान कर इस ऐतिहासिक आयोजन के सहभागी बने।

आपके सुझाव आमंत्रित हैं.....कवि संगम त्रिपाठी  संपर्क सूत्र—9407854907