माँ भारती का कविता महायज्ञ - नीलू मेहरा

 | 
pic

Vivratidarpan.com दिल्ली - मैजिक मैन एन चन्द्रा फेसबुक पेज एवम् यू ट्यूब चैनल द्वारा हिन्दी दिवस तक ऐतिहासिक अविस्मरणीय अनवरत अबाध हिन्दी कविता पाठ "मा भारती कविता महायज्ञ" का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसके अध्यक्ष प्रख्यात साहित्यकार डॉ० हरीश नवल जी, प्रबंध निदेशक आदरणीया पूनम जी तथा निदेशक एवं सह निदेशक के रूप में आदरणीय नरेश चंद्र जोशी तथा आदरणीया नीता जोशी जी हैं।

     इस कविता महायज्ञ के आयोजन में विश्व के लगभग चौबीस-पच्चीस देशों व भारत के प्रसिद्ध साहित्यकारों द्वारा अबाध, अनवरत तथा धारा प्रवाह जीवंत कविता पाठ लगातार चौदह दिनों तक सुचारू रूप से संचालित किया गया। यह विश्व में किसी भी भाषा में किया गया प्रथम अयोजन होगा जिसको विश्व कीर्तिमान के रूप में  वर्ल्ड बुक ऑफ़ रेकार्ड में नामांकित किया गया। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन, यू के से आधिकारिक प्रयास के लिए अनुमति प्राप्त हो चुकी है।

     कोलकाता की नीलू मेहरा ने इस उत्सव में अपनी खूबसूरत प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इन्हे मैजिक मैन के इस पटल पर मुझे दो बार काव्य संचालन तथा एक बार हिंदी दिवस के अवसर पर मौका मिला