लॉकडाउन  में 70 पेटी बियर, 10 पेटी अंग्रेजी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

 | 
crime

Vivratidarpan.com पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)। पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों एवं कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री / तस्करी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने के क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल केसी आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान चैकिंग करते हुए ग्राम नैनी से आरोपी ललित सिंह निवासी- नैनीसैनी को 80 पेटी (70 पेटी बियर व 10 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा-60 आबकारी अधिनियम व 188/269 आई.पी.सी., 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। आरोपी को गिरफ्तार करने वालों एसआइ नरेन्द्र सिंह सहित नैन सिंह, गोविन्द वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, नन्दन सिंह पुलिस कर्मी शामिल थे।