प्रान्तीय उद्योग व्यापार मन्डल उत्तराखंड ने की बाज़ार खोलने की मांग

 

Vivratidarpan.com हरिद्वार, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मन्डल (रजि), उत्तराखंड द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि पूरे प्रदेश में कोविड-19 कर्फ्यू के चलते 90% से ज्यादा व्यापार बंद है केवल मेडिकल से संबंधित, किराना, परचून व्यापारी, डेयरी उद्योग से संबंधित डेरी (दूध विक्रेता) निर्माण सामग्री के विक्रेता, बीज कृषि के उपज के सामान खाद के विक्रेता, केवल खुल रहे हैं इनमें भी अति आवश्यक वस्तु में किराना, परचून की दुकान सात दिवस में एक बार खुल रही है यह व्यापार कुल व्यापार का केवल 10% भी नहीं है. ऐसे में जब चारों ओर बैंक, सरकारी कार्यालय, कृषि, निर्माण कार्य, आवश्यक कार्य हेतु तहसील परिसर, स्थानीय निकाय, उद्योग धंधे, (सभी प्रकार की फैक्ट्रियां) निर्बाध रूप से अपने समय के अनुरूप कार्य कर रहे हैं. व्यापारी भी सावधानी रखेंगे निगरानी सरकार जरूर रखें निगरानी के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन है जिनका उपयोग आज भी सरकार बाजार में कर रही है.
अगर उत्तराखंड सरकार शासन प्रशासन के द्वारा व्यापारियों के हित में जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो व्यापारी धरने और प्रदर्शन या बुद्धि, शुद्धि यज्ञ को करने को विवश होंगे.