चारधाम यात्रा शुरू करने के संकेत का स्थानीय लोगों ने किया समर्थन

 

Vivratidarpan.com जोशीमठ। राज्य सरकार की ओर चार धाम यात्रा शुरु करने को लेकर दिये जा रहे संकेत को लेकर स्थानीय व्यवसायी और लोगों ने समर्थन किया है। उन्होंने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिये गाइड लाइन तैयार कर यात्रा शुरु करने की बात कही है। वहीं कुछ स्थानीय लोग और जन प्रतिनिधियों में  कोरोना की स्थिति को देखते हुए यात्रा संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं।

चमोली जिले में कोरोना के चलते बीते वर्ष लगे लॉकडाउन और इस वर्ष चल रहे कोविड कफ्र्यू के चलते व्यवसाय पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को शुरु करने को लेकर दिये गये संकेतों के बाद यात्रा शुरु करने को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। जोशीमठ के व्यवसायी सुभाष डिमरी, समीर डिमरी और उमाकांत सती का कहना है कि सरकार को व्यापार की स्थिति को देखते हुए यात्रा संचालन के लिये गाइड लाइन तैयार कर चार धाम यात्रा का संचालन शुरु करना चाहिए। जिससे पटरी से उतर चुके व्यवसाय को पुनः गति दी जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा चार धाम यात्रा पर निर्भर है। ऐसे में यात्रा संचालन कर ही अर्थव्यवस्था के रुके पहिये को गति दी जा सकती है।