आबकारी विभाग को लगी 93 करोड़ के राजस्व की चपत

 

Vivratidarpan.com देहरादून।  आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. आर्य ने पिछले चार वर्षों से 93 करोड़ की वसूली नहीं हो पाने को काफी गंभीर बताया और नाराजगी जताई. आर्य ने कहा कि अधिभार वसूली मामले पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने अवैध शराब की रोकथाम के लिए विभाग को छापेमारी में वृद्धि करने के साथ ही रिक्त पदों को भी जल्द भरने के निर्देश दिए हैं.बैठक में विभाग के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा हुई जिससे प्रवर्तन कार्य में वृद्धि की जा सके. आबकारी मंत्री ने अवैध शराब की छापेमारी और वसूली को लेकर विशेष फोकस करने के लिए कहा है। मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उनके संज्ञान में ये भी आया है कि फर्जी बैंक गारंटी भी कई जगह दी गई हैं और आबकारी विभाग को गुमराह किया गया है. बिना किसी की संलिप्तता के ऐसा संभव नहीं है. ऐसे लोगों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई की जाएगी.