उत्तराखंड में 28 मई को 1200 स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा  स्थगित 

 

Vivratidarpan.com देहरादून। राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के खाली चल रहे 1200 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 28 मई को होनी थी । सरकार ने परीक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। विदित है कि सरकार ने प्राविधिक शिक्षा परिषद (UBTER) को स्टाफ नर्स के 1200 पदों पर भर्ती के निर्देश दिए थे। लेकिन भर्ती के लिए सरकार की ओर से रखी गई कड़ी शर्तों की वजह से युवाओं ने इसका विरोध किया था। 100 बेड के अस्पताल में अनुभव और अनुभव के साथ आईटीआर की शर्त की वजह से यह भर्ती विवादों में आ गई थी। बाद में सरकार ने इन नियमों में छूट दी तो युवाओं को आवेदन का मौका फिर से देना पड़ा। इस वजह से परीक्षा में देरी हो गई। बाद अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भी परीक्षा में आयोजन में अड़चन आ रही थी। लेकिन अब सरकार ने 27 मई को परीक्षा आयोजित करने के आदेश कर दिए थे, मगर  परीक्षा पर पुनःरोक लगाते हुए सरकार ने कहा कि कोरोना के कारण परीक्षा अभी नहीं होगी । इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए मानकों का पालन करते हुए परीक्षा पर रोक लगा दी । अब ये परीक्षा जून के प्रथम या द्वितीय सप्ताह  में होगी।