उत्तराखंड में महिला खिलाड़ियों का सम्मान नहीं : बांगा

 

Vivratidarpan.com, Dehradun- व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष, सुनील बांगा ने  व्यापारियों  के साथ गांधी पार्क गेट के बाहर उपवास में बैठी दिल राज कोर से भेंट की। और उनके साथ 1 घंटे का उपवास भी रखा। और उन्हें मुख्यमंत्री और गवर्नर से मिलकर मदद दिलाने का आश्वासन दिया   बांगा ने श्रमिक मंत्र संवाददाता को बताया  कि हमारी बहन दिलराज कौर जिन्होंने अपना पूरा जीवन खेलों में उत्तराखंड प्रदेश की मान सम्मान को बढ़ाने  मे अपना जीवन लगा दिया लेकिन उत्तराखंड सरकार को प्रथम भारतीय इंटरनेशनल महिला पेरा पिस्टल शूटर की यह दुर्दशा कि यह प्रतिभावान बेटी आज गांधी पार्क गेट के आगे अपनी वा अपने आंदोलनकारी बुजुर्ग मां की गुजर बसर करने के लिए दिलराज।

चिप्स,पॉपकॉर्न,कुरकुरे,चीज बॉल मूंगफली बेचती नजर रही है।  जो उत्तराखंड वासियों के लिए बहुत शर्मनाक विषय है वहीं बीते 15 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर खिलाड़ियों का  सम्मान किया था। उन्होंने कहा कि  खेलों में इसी तरीके से और खिलाड़ी भारत का नाम रोशन करें। लेकिन उत्तराखंड की बेटी दिलराज  24 गोल्ड मेडल, 8 रजत,तीन कांस्य पदक जैसे उपलब्धि अपने नाम कर राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज की है। परंतु ऐसे खिलाड़ी को गांधी पार्क गेट के आगे  रोटी कमाने के लिए इतना नीचे झुकना पड़ रहा है   महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगां ने बताया कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मांग की है कि दिलराज कौर को कोई सरकारी नौकरी दी जाए जिससे भविष्य में मेहनत करके 2024 ओलंपिक के लिए भारत के लिए गोल्ड मेडल लाकर भारत और  उत्तराखंड का नाम रोशन करे। और  खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये