विहिप ने की श्रीमदभागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग

 

Vivratidarpan.com देहरादून। विश्व हिंदू परिषद ने श्रीमदभागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की है। विहिप ने इसे लेकर देश भर में जागरण अभियान चलाने का भी ऐलान किया है। आईएएनएस से बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री आचार्य राधाकृष्ण मनोड़ी ने कहा कि गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग को लेकर विहिप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन भी सौंपेगा।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए विहिप नेता ने श्रीमदभागवत गीता को पंथनिरपेक्ष जाति निरपेक्ष बताते हुए कहा कि इसके प्रसार से देश में राष्ट्रीय एकता की भावना मजबूत होगी, इसलिए हम मांग करते हैं कि शिक्षा के हर स्तर पर इस ग्रंथ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश के सभी अध्यापकों को, चाहे वो किसी भी धर्म के हो अनिवार्य रूप से गीता का प्रशिक्षण देना ही चाहिए।