आज बहुत सुकून महसूस कर रहा हूं : यशपाल आर्य

 

Vivratidarpan.com नई दिल्ली उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है यशपाल आर्य संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इन दोनों के कांग्रेस में शामिल होने से उत्तराखंड में कांग्रेस की हवा पता चलती है। वही हरीश रावत ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस के लिए और उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यशपाल आर्य जो अभी कुछ घंटे पहले तक उत्तराखंड सरकार में मंत्री थे बीजेपी की कोर कमेटी के मेंबर रहे है जिनको बीजेपी के समय मे कोई महत्व दिया गया , संजीव आर्य भी अपनी शख्सियत अलग रखते हैं इन्होंने कांग्रेस जॉइन करने का फैसला लिया है।

वही यशपाल आर्य ने साफ तौर पर कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होकर घर वापसी जैसा महसूस कर रहेंं हैं यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो दलितों मजदूरों और गरीबों की आवाज को उठा सकती है उन्होंने सभी नेताओं का धन्यवाद दिया और कांग्रेस के तमाम नेताओं की जमकर तारीफ की यशपाल आर्य ने कहा कि निश्चित रूप से आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण दिन है आज हमारे नेता हमारे लीडर राहुल गांधी जी से मेरी मुलाकात हुई उनके आशीर्वाद से मुझे कांग्रेस के पवित्र मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उनके अनुसार यूं कहो कि मैं अब अपने परिवार में आया हूं मेरी घर वापसी हुई है मैं बहुत सकूं महसूस कर रहा हूँ उनके अनुसार मेरी राजनीतिक पारी कांग्रेस से शुरू हुए 40 साल हो गए उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस की राजनीति को मैंने कांग्रेस की नजरों से ही देखा।

 

यशपाल आर्य ने कहा कि मुझे एक नहीं दो बार कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सोनिया जी ने काम करने का मौका दिया महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई और आज कांग्रेस परिवार में हम लोग आए हैं निश्चित रूप से मेरा धर्म होगा और कर्म भी कांग्रेस को स्थापित करने में उत्तराखंड में पूरे मन से काम करूंगा। उनके अनुसार कांग्रेस ही ऐसा दल है जिसका अपना इतिहास है उनके अनुसार कांग्रेस मजबूत होगी तो लोकतंत्र मजबूत होगा यही सच है उनके अनुसार मुझे कोई लालसा नहीं है मुझे जो भी जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसको निभाने के लिए निरंतर लगातार काम करूंगा या मैं कहना चाहता और दलित और शोषित समाज की आवाज उठाने का काम करूंगा मैं उनकी आवाज बनूंगा उनके अनुसार उत्तराखंड में गरीब की सरकार बने कांग्रेस की सरकार बने यशपाल आर्य ने बीजेपी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।