नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के बीच उपजे विवाद

 

Vivratidarpan.com गोपेश्वर, नगर पालिका गोपेश्वर के अध्यक्ष एवं पार्षदों के बीच उपजे विवाद का खामियाजा आम नागरिकों को गंदगी के बीच आने-जाने एवं रहने के रूप में भुगतना पड़ रहा हैं। दिनों दिन बिगड़ती सफाई व्यवस्था एवं अवारा पशुओं के कारण आम नागरिकों में पालिका के खिलाफ रोष बढ़ने लगा हैं। जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका के अध्यक्ष एवं कुछ सभासदों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर रार पड़ी हुई हैं। दोनों पक्ष अपने आप को सही साबित करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।इस आपसी खींचतान का सीधा प्रभाव नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा हैं।इन दिनों पूरे नगर क्षेत्र गोपेश्वर के प्रमुख स्थानों पर जहां तहां कूड़े के ढेर पड़ें हुए हैं। वही दिनों दिन नगर क्षेत्र में अवारा गाय, बैलों,सुवरो के साथ ही अवारा कुत्तों की भरमार बनी हुई हैं। जिससे आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान देने तक के लिए तैयार नही हैं।इस संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलवर सिंह राणा ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा सफाई व्यवस्था, एवं अवारा घूम रहे पशुओं को नियंत्रित करने में नाकाम रहने का जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए पालिका को आवश्यक दिशा-निर्देश देने चाहिए ताकि आम नागरिकों को हो रही तमाम परेशानियों से निजात मिल सकें।