आप जिला प्रभारी झरना माथुर ने अपने निवास पर जरुरत मंद महिलाओं को खाद्य सामग्री की वितरित 

 

vivartidarpan.com, देहरादून। आज आम  आदमी पार्टी की देहरादून जिला प्रभारी व लेखिका एवं समाजसेविका झरना माथुर ने अपने निवास स्थान पर जरुरत मंद महिलाओं को खाद्य सामग्री जैसे आटा, दाल और फल आदि वितरित किये।

साथ ही साथ झरना माथुर ने आवास पर पधारी सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए उनका कुशलक्षेम भी जाना। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी की जिला प्रभारी झरना माथुर ने बातों-बातों में महिलाओं की योग्यता का आंकलन भी किया। जिससे जरुरत मंद एवं योग्य महिलाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराये जा सके, और वे अपना कोई भी  व्यवसाय शुरू कर सके। जिससे वे महिलाये स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन सम्मान से अपना जीवन यापन कर सके। इस अवसर पर झरना माथुर के जीवन साथी भी सहयोग करते नज़र आये।