स्वास्थ्य परिक्षण जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का किया आयोजन

 

vivratiidarpan.com बहराइच। आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में जनपद के 30 आयुर्वेदिक एवं 6 यूनानी चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष मिशन के आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य परिक्षण, जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।

इन शिविरों में जनमानस को आयुर्वेद एवं योग से स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई। चिकित्सकों द्वारा आये हुए लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं ऋतुजन्य व्याधियों से बचाव एवं उचित आहार-विहार से स्वस्थ रहने के उपाय बताये गये। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन शिविरों में एक हजार से अधिक रोगियों को निःशुल्क औषधियाँ वितरित की गयीं।

आयोजित शिविरों में डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 अरविन्द कुमार गोस्वामी, डॉ0 अरविंद कुमार, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 सुमन्त कुमार, डॉ0 पुनीत चौधरी, डॉ0 सरोज गौतम, डॉ0 चेतन आनंद, डॉ0 अंतरिक्ष बैसवार, डॉ0 कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ0 पीयूष कुमार नायक, डॉ0 सन्तोष कुमार, डॉ0 उमेश सिंह, डॉ0 रवीन्दु दत्त त्रिपाठी, डॉ0 ज्योति वर्मा, डॉ0 पूजा साहू एवं डॉ0 सुधीर कुमार उपाध्याय ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में अपने सहयोगी फार्मेसिस्ट एवं अन्य कर्मचारियों के साथ सहभागिता की।