शिक्षा मंत्री कल्ला ने मुंगथला व खडात प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश- धर्मेंद्र गहलोत

 

vivratidarpan.com सिरोही(राजस्थान) -कैन्सर पीडित दम्पति सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी शिक्षिका पत्नी सविता बैरवा को न्यायालय स्थगन के बावजूद पिछले 3 वर्षां से हैरान परेशान करने वाले मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्य को निलम्बित करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ.हनवन्त सिंह मेडतिया के नेतृत्व में सैकडो शिक्षकों ने आत्मा सभागार के बाहर शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। 

संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में सैकडों शिक्षकों ने मुंगथला व खडात प्रधानाचार्य को निलम्बित करने एवं सीबीईओ आबुरोड की लचर कार्यशैली से शिक्षा विभाग के गिरते स्तर को लेकर निलम्बन के लिये जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी के साथ शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया जिस पर शिक्षा मंत्री ने तत्काल संगठन को दोनो प्रधानाचार्य को निलम्बित करने का आश्वासन दिया। गहलोत ने शिक्षा मंत्री को बताया कि सरकार विरोधी विचारधारा के शिक्षकों के स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त नहीं कर सीबीईओ आबुरोड द्वारा सरकार के आदेशों की अवहेलना करने, एक वर्ष पूर्व सेवा निवृत  हुई शिक्षिका राजकुमारी माथुर एवं उषा चौरसिया के पेन्शन प्रकरण के लिए निदेशालय द्वारा नो अपील प्रमाण पत्र जारी करवाने, समस्त प्रकार की डीपीसी प्रक्रिया तीव्र गति से शुरू करवाने, सामाजिक विज्ञान विषय की तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति के लिए अतिरिक्त पद आंवटित कर 1994 से वंचित शिक्षकों को पदोन्नति देने, पोषाहार योजना में कुक कम हैल्परों एवं कुकिन्ग कन्वर्जन राशि का तीन-तीन माह की अग्रीम राशि देने के प्रावधानों की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाने, योग्यता अभिवृद्धि की तिथि बढवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर आबुरोड के डीडीओ द्वारा समय से पुर्व उपस्थित शिक्षकों को नोटिस देकर प्रताडित करने वाले डीडीओ के विरूद्ध कार्यवाही करने सहित एक दर्जन समस्याओं के ज्ञापन दिये। जिस पर शिक्षा मंत्री ने संगठन को तत्परता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री कल्ला के पहली बार सिरोही आगमन पर संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री का साफा माला द्वारा स्वागत किया जिस पर शिक्षक हितों के लिए संधर्षशील प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत का शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने स्वयं साफा पहनाकर शिक्षक नेता का स्वागत किया।                                      मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवडा, उपशाखा सिरोही अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, शिवगंज अध्यक्ष छगनलाल भाटी, रेवदर अध्यक्ष विनोद नैनावत, आबुरोड सत्यनारायण बैरवा, रमेश रांगी, विक्रमसिंह सोलंकी, जसवन्त सिंह परमार, छगनलाल कुम्हार, सविता शर्मा, धर्मेन्द्र खत्री, भीखाराम कोली, रमेश परमार, नवनीत माथुर, ओमजीलाल शर्मा, अयुब खान, भंवरसिंह दहिया, सत्य प्रकाश आर्य, सविता बैरवा, शाहिस्ता परवीन, उषा चौरसिया, राजकुमारी माथुर, गणेशकुमार, भंवरलाल हिन्डोनिया, बंशीलाल नोगिया, अशोककुमार, जसराज, हुसैन कायमखानी, रधुनाथ मीणा, महेन्द्र पाल परमार, नवनीत शर्मा, रणजीत राठौड, जोराराम मेघवाल, हरीराम कलावंत, प्रवीण जानी, रणलाल मीणा, प्रवीण मीणा, उमेश प्रजापत, भरत कुमार घांची, नरेन्द्रसिंह आढा, भगवतसिंह मोरली, भंवरसिंह, दिलीपसिंह परमार, रमेशकुमार दहिया, सुरेश वसेटा, लोकेश चारण, कान्तिलाल मीणा, मगनलाल परिहार, धीरेन्द्रसिंह सांखला, अशोक मालवीय, शैलेन्द्र खत्री, बलवन्तसिंह राठौड, वरूण खत्री, जीवन प्रकाश, शंकर राणा, रमेश खत्री, राजेश त्रिवेदी, सुरेश रावल सहित सैकडों पदाधिकारियो की उपस्थिति थे।