मतदाता जागरूकता अभियान - कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

 

कल निकलें मतदान को, मन में भर उत्साह,

कितनी भी गर्मी पड़े, बिना किये परवाह।

पूर्ण करें निज धर्म को, देकर अपना वोट,

चुन लें उस सरकार को, जिसमें दिखे न खोट।

हमने तो मतदान कर दिया, जो घर बैठा निकले आज,

निज कर्तव्य निभाकर जनजन, लोकतंत्र की रख ले लाज।

छुट्टी नहीं मनाओ मानव, बनो देश प्रति जिम्मेदार,

वोट डालकर यह दिखलाओ, मतदाता ही है सरताज।

- कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा,  उत्तर प्रदेश